Uttarakhand News: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज, बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी जल्द मिलेगी सौगात
Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड की धामी सरकार में चार मंत्री पद खाली हैं, जिसे लंबे समय से भरने की मांग हो रही है. साथ ही पार्टी में खाली पदों पर कार्यकर्ताओं को दायित्व बांटा जा सकता है.
Uttarakhand Cabinet Expansion News: उत्तराखंड में काफी लंबे समय से कैबिनेट के चार पद खाली चल रहे हैं तो वहीं 70 से ज्यादा दायित्व खाली पड़े हैं. जिन्हें भरने के लिए भारतीय जनता पार्टी के संगठन और सरकार के बीच काफी लंबी बातचीत चल रही है. अब जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इशारा दिया है कि जल्द ही दायित्व बांटे जा सकते हैं. जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी वार्ता पूर्ण हो चुकी है.
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जल्द दायित्व मिल सकते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि दायित्व को लेकर पार्टी में चर्चा हो चुकी है और अब जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से दायित्व का बंटवारा किया जा सकता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में लौटते ही दायित्व के संदर्भ में निर्णय ले सकते हैं.
सीएम धामी के वापस आने के बाद विस्तार संभव
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 दिन के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं, गुरुवार को उनके राज्य में लौटने का कार्यक्रम है. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कैबिनेट विस्तार में अभी समय लग सकता लग सकता है. कैबिनेट विस्तार लोकसभा चुनाव के आसपास किया जा सकता है.
पार्टी में कार्यकर्ताओं को बांटे जाएंगे दायित्व
प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए अनौपचारिक बातचीत में महेंद्र भट्ट ने कहा कि दायित्व वितरण को लेकर हाल ही में पार्टी में बातचीत हुई है. पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जल्द ही दायित्व बांटे जा सकते हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश अध्यक्ष की वार्ता पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को दायित्व बांटा जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः
Rishikesh AIIMS: ऋषिकेश एम्स में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, आरोपी के मोबाइल से हुआ हैरान करने वाला खुलासा