'अगर उनकी सरकार होती तो क्या कोविड वैक्सीन आती?' सीएम पुष्कर धामी का कांग्रेस पर निशाना
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के डोर टू डोर कैम्पेन में हिस्सा लिया. यहां आम लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए वोट मांगा.
Himachal Election: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित राम मंदिर में प्रवासी उत्तराखंडी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम धामी आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर शिमला (Shimla) से बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर उनकी सरकार होती तो क्या कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) आती?
काम करने-कारनामे करने वालों के बीच चुनाव - सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा, 'जो राजनीति में केवल इसलिए हैं कि सत्ता में आना है, घोटाले करने हैं, सत्ता को सुख का साधन बनाना है. अगर उनकी सरकार होती तो क्या कोविड वैक्सीन आती?' प्रवासी उत्तराखंडियों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड अलग-अलग नहीं है, केवल सीमाएं बंटी हुई है. उत्तराखंड के हर जिले के लोग हिमाचल में बसे हुए हैं. उन्होंने बीजेपी का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा, 'यह चुनाव काम करने वाले और कारनामे करने वालों के बीच हो रहा है.'
बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोटा
सीएम धामी ने बीजेपी द्वारा आयोजित 'डोर टू डोर' कैंपेन और जनसंपर्क कार्यक्रम में भी शिरकत की. आम लोगों के साथ सड़कों पर संवाद करते हुए नजर आए. उन्होंने शिमला के सीटीओ चौक, मालरोड, शेरे पंजाब, लोअर बाजार, राम बाजार और राम मंदिर इलाके में आम लोगों से मुलाकात की और बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद के पक्ष में वोट करने की अपील की. सीएम धामी शिमला के बाजार में दुकानदारों से मिलते और पार्टी का पैम्फलेट देते हुए भी नजर आए. इस दौरान वहां काफी भीड़ देखने को मिली. सीएम धामी ने अपने दौरे को लेकर ट्वीट किया, 'शिमला की देवतुल्य जनता से मिले अपार स्नेह और समर्थन से मन अभिभूत है और यह परिलक्षित कर रहा है कि हिमाचल में प्रचंड बहुमत के साथ पुनः भाजपा सरकार का आना तय है.'
ये भी पढ़ें -
Meerut: 'हर-हर शंभू' फेम फरमानी नाज का भाई गिरफ्तार, पिता और जीजा फरार, जानें वजह