Dehradun: देहरादून के कालसी में मंगलवार को सीएम धामी स्थानीय लोगों के साथ झूमते नजर आये. देहरादून में मंगलवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया, जहां वे स्थानीय लोगों के साथ जमकर झूमते नजर आये. कार्यक्रम में काफी सीएम धामी काफी उत्साहित भी नजर आये. इस दौरान उन्होंने विकास पर बातें करते हुए लोगों का हौंसला भी बढ़ाया.  


सीएम धामी ने की गांवों में मिनी-स्टेडियम बनाने की घोषणा


इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं खुद खेलों को लेकर उत्सुक रहा हूं और इस तरह के आयोजनों में शामिल होता हूं. हम गांवों में मिनी-स्टेडियम बनाएंगे. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को ओपन जिम मिलेंगे, जिसके लिए राशि भी जारी की गई है. कालसी में आयोजित खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. कार्यक्रम के बाद सीएम धामी स्थानीय लोगों के साथ झूमते नजर आये.



बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पजितिलानी विकास खंड, कलसी द्वारा आयोजित एक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और जौनसार के स्थानीय लोगों के साथ नृत्य भी किया. इस दौरान सीएम धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए नजर आये.


इसे भी पढ़ें:


Sultanpur News: सुल्तानपुर में कुत्ते ने मालिक की जान बचाने के लिए खाई गोली, पशु चिकित्सकों की लापरवाही के बाद तोड़ा दम


UP Weather Forecast: यूपी में अभी और सताएगी भीषण गर्मी, हीट वेव से भी नहीं मिलेगी राहत, जानिए मौसम पर क्या है ताजा अपडेट