Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में स्वामी वामदेव की मूर्ति का किया अनावरण
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी वामदेव के राम मंदिर निर्माण को लेकर उनके संघर्ष और योगदान को याद भी किया. वही महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में उन्होंने यह बात कही.
![Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में स्वामी वामदेव की मूर्ति का किया अनावरण Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inaugrates idol of swami Vamdev in Haridwar ANN Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में स्वामी वामदेव की मूर्ति का किया अनावरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/973e5c43cef69889e854a82282caeac7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) आज अपने हरिद्वार (Haridwar) दौरे पर हैं. आज सुबह करीब 11 बजे हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड़ीबेलवाला स्थित आस्था पथ पहुंचकर स्वामी वामदेव की मूर्ति अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में साधु संत मौजूद थें. इसके साथ ही कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कई बड़े नेता भी मौजूद थे.
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी वामदेव के राम मंदिर निर्माण को लेकर उनके संघर्ष और योगदान को याद भी किया. वही महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri suicide) आत्महत्या मामले में उन्होंने का कि जो भी इस मामले में दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
स्वामी वामदेव जी महाराज की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हरिद्वार शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहा, 'स्वामी वामदेव जी महाराज का समाज और धर्म के साथ साथ भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आपना अपना संपूर्ण जीवन त्याग दिया था. उनके इस योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा.' उन्होंने आगे कहा, 'वामदेव जी महाराज एक महान आत्मा थे और उनका स्मरण हमेशा रहे इसलिए साधु संतो द्वारा आज उनकी प्रतिमा यहां पर लगाई गई है. निश्चित रूप से यह वामदेव महाराज की प्रतिमा युवाओं को प्रेरणा देगी.'
वहीं गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उत्तराखंड आने के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री का कहना है कि दोनों का कार्यक्रम उत्तराखंड को लेकर प्रस्तावित है जब कार्यक्रम तय कर लिया जाएगा तो सभी को इसकी सूचना दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)