Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पर्यटन और आर्थिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (Uttarakhand Tourism Development Board) की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. देहरादून (Dehradun) के जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बतौर मुख्य अतिथि किया. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
क्या होगी चुनौती
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तराखंड के लिए पर्यटन रीढ़ की हड्डी का काम करता है. कोरोना काल में पर्यटन उद्योग पटरी से उतर गया था." उन्होंने कहा, "सरकार के लिए राज्य में जो यात्री सैलानी आएंगे उनका आतिथ्य सत्कार अच्छा हो सके ये चुनौती बड़ी है. इस बार की यात्रा सभी रिकार्ड तोड़ेगी. यात्रा शुरू होने से पहले ही होटल भी बुक होने लगे हैं."
पुलिस पर क्या बोले
सीएम ने कहा कि पुलिस को भी सही मायने में मित्र पुलिस की भूमिका निभानी होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यंजनों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन्हें भी पहचान दिलानी है. होटल वालों को भी पारंपरिक व्यंजनों को प्रमोट करना होगा. राज्य आंदोलन की मूल भावना भी पर्यटन को बढ़ानी वाली थी.
कार्यक्रम में क्या होगा आयोजन
कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन को भविष्य में बढ़ावा देने, कोरोना काल के बाद पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए उठाए जाने वाले कदम और यूटीडीबी निवेश नीति जैसे अहम मुद्दों पर दो सत्रों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में कोरोना काल से सीख और इस दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा के लिए भी विशेष सत्र रखा गया है. इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ यूटीडीबी निवेश नीति पर अपने विचार रख रहे हैं.
क्या बोले सतपाल महाराज
इस दौराना सतपाल महाराज ने बताया, "चार धाम यात्रा के लिए हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और उसमें काफी बंदोबस्त किया गया है. इसमें रिकॉर्ड कायम होगा क्योंकि काफी यात्री आने वाले हैं, क्योंकि मैदानी क्षेत्रों में काफी गर्मी पड़ रही है. अपने सुखद अनुभव के लिए और धार्मिक यात्रा के लिए लोग पहाड़ की तरफ आ रहे हैं. अभी-अभी मुख्यमंत्री जी ने कैरावान देखा है जो कि एक चलता फिरता घर है. कैरावान कैंपिंग ग्राउंड्स हम लोग बनाएंगे, जिसमें लोग तंबू में भी रह सकते हैं. कैरावना में भी रह सकते हैं जिसका बड़ा प्रचार प्रसार होगा. हमने बहुत से स्थान अंकित किए हैं जिसकी सूचना हम यात्रियों को देने का प्रयास करेंगे. हम चाहते हैं यात्री वहां पर भी जाएं."
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad News: गाजियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार