Uttarakhand: क्रिकेट मैच खेलने के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी हुए घायल, रन लेते वक्त गिर पड़े
Uttarakhand News: पुष्कर सिंह धामी को आज सुबह देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खेलते समय हाथ में चोट लग गई. हालांकि बीजेपी युवा मोर्चा के खिलाफ सीएम और उनकी टीम ने मैच जीता.
![Uttarakhand: क्रिकेट मैच खेलने के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी हुए घायल, रन लेते वक्त गिर पड़े Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami injured his hand while playing cricket at Abhimanyu Cricket Academy, Dehradun Uttarakhand: क्रिकेट मैच खेलने के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी हुए घायल, रन लेते वक्त गिर पड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/d776422700732541a8cfb95ff5ca08ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Injured: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान चोट लगने से घायल हो गए. देहरादून में हो रहे एक मैच के दौरान वो रन लेते वक्त गिर पड़े और उन्हें चोट लग गई.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज सुबह देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खेलते समय हाथ में चोट लग गई. हालांकि बीजेपी युवा मोर्चा के खिलाफ सीएम और उनकी टीम ने जीता मैच.
उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने ऋषभ पंत
बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और सामान्य स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का संकल्प लिया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. सीएम धामी ने कहा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड एंबेसडर" नियुक्त किया है.
राज्य सरकार के इस फैसले पर पंत ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उत्तराखंड के लोगों में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने की क्षमता है. पंत ने कहा कि मुझे उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सर का धन्यवाद. मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा और खुश हूं कि आप एक स्वस्थ भारत की दिशा में ये कदम उठा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं रुड़की के एक छोटे से शहर से आता हूं, मुझे विश्वास है कि यहां के लोग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने की क्षमता रखते हैं.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच फिर फंसा पेंच? जानें- क्या है बड़ी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)