Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के शिक्षा विभाग (Education Department) में बुधवार से एक नया नियम लागू किया गया है. अब विभाग में शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति (Biometric Attendance) अनिवार्य कर दी गई है. बीते दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शिक्षा विभाग में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद विभाग में ये अनिवार्य कर दिया गया है. 


मुख्य शिक्षा अधिकारी का आदेश
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग द्वारा एक बड़ा निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश के बाद अब राज्य के शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है. इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं. जिसमें बताया गया है कि तय समय से 15 मिनट के अंदर ही अब शिक्षकों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी. तभी ये मान्य किया जाएगा, ऐसा नहीं होने पर शिक्षकों के वेतन से कटौती हो सकती है. 


Muzaffarnagar News: नदी किनारे मिले अधजले शव का खुला राज, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार


क्या दिए थे निर्देश?
बीते दिनों में सरकार स्कूलों में लगातार शिक्षकों के समय से नहीं आने की शिकायत मिल रही थी. जिसका असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा था. उसी संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया था कि सभी स्कूलों में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी. ये नियम सभी शिक्षकों और स्कूल के कर्मचारियों के लिए होगा. सीएम के ही निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा ये निर्देश जारी किए गए हैं. उन्हें बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के परिवेश नहीं मिल पाएगा. माना जा रहा है कि इससे अब देर से आने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों पर लगाम लगेगी. 


ये भी पढ़ें-


UP NEWS: अयोध्या ने दिया सौहार्द का संदेश, राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास ईद की बधाई देने पहुंचे इकबाल अंसारी के घर