सीएम धामी ने किए केदार बाबा के दर्शन, बोले- 'धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, युवाओं को रोजगार मिला'
CM Dhami in Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले सीएम धामी ने बाबा केदार के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने साधु-संतों, स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी.
Uttarakhand News Today: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (1 नवंबर) को श्री केदारनाथ धाम के शीतकाल के लिए बंद होने से एक दिन पहले बाबा केदार के पावन दर्शन किए. उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित साधु-संतों, श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार केदारनाथ धाम के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में धाम में तीव्र गति से पुनर्निर्माण और विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली है. इन कार्यों से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं.
सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ
केदारनाथ धाम में चल रहे विकास कार्यों का महत्व बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये केवल धार्मिक स्थल का विकास नहीं है बल्कि इससे राज्य की संस्कृति, इतिहास और पहचान भी सुदृढ़ हो रही है. केदारनाथ धाम के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष लगाव किसी से छिपा नहीं है.
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने कई बार धाम का दौरा किया और यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की खुद निगरानी भी की है. उनके नेतृत्व में राज्य सरकार ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों को नए आयाम तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जिससे यह वैश्विक स्तर पर अद्वितीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर बन सके.
आपदा प्रबंधन को लेकर क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया है. इस वर्ष आपदा के दौरान तीर्थ यात्रियों और स्थानीय निवासियों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जो सरकार की प्राथमिकता और तत्परता का परिचायक है.
उन्होंने कहा कि समय पर किए गए सफल रेस्क्यू ऑपरेशनों की वजह से न केवल प्रदेशवासियों में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है बल्कि बाहरी पर्यटकों का भी राज्य के प्रति विश्वास बढ़ा है.
मुख्यमंत्री धामी ने इस बात पर जोर दिया कि आपदा प्रबंधन में सुधार के लिए राज्य सरकार लगातार नए तकनीकी साधनों और संसाधनों को अपनाने का प्रयास कर रही है, जिससे भविष्य में किसी भी स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि जब तक केदारनाथ क्षेत्र को अपना स्थायी विधायक नहीं मिल जाता, तब तक वे खुद विधायक के रूप में यहां की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ उनकी जिम्मेदारी है और वे हमेशा यहां के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है.
साधु संतों ने की सीएम की सराहना
पुष्कर सिंह धामी के इस दौरे से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिख रहा है. मंदिर परिसर में मौजूद साधु-संतों ने भी सीएम धामी के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र के विकास के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की.
श्रद्धालुओं का मानना है कि केदारनाथ धाम की महत्ता को बनाए रखने और यहां की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.
'केदार धाम होगा और सुरक्षित'
इस दौरान सीएम धामी ने श्रद्धालुओं, साधु-संतों और स्थानीय निवासियों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार आने वाले समय में केदारनाथ धाम को और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु को एक सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले, जिससे केदारनाथ धाम की ख्याति देश-विदेश में और अधिक बढ़े. इसके लिए सभी जरुरी उपाय किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में प्रचार के दौरान मंदिर पहुंचीं सपा की मुस्लिम प्रत्याशी, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक