Uttarakhand Free Gas Scheme: उत्तराखंड में अब लोगों को मुफ्त में मिलेगा गैस सिलेंडर, सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा कदम
Uttarakhand News: सीएम धामी ने कहा कि रविवार को आयोजित पटवारी परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई है. आगामी परीक्षाएं भर्ती कैलेंडर के अनुसार ही अब निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाई जायेगी.
Pauri News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अपने दो दिवसीय पौड़ी (Pauri) दौरे के पहले दिन कंडोलिया मैदान में पहुंचकर मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 1 लाख 76 हजार परिवारों को निशुल्क 3-3 सिलेंडर वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिले के दौरे पर 40 करोड़ की लागत से 4 योजनाओं का लोकार्पण और 53 करोड़ की लागत से बनने वाली 9 योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
जनता को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ प्रदेश के गरीब परिवारों को मिलेगा. प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी आज इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में केंद्र और प्रदेश में भ्रष्टाचार, घोटाले चरम पर थे. वहीं बीजेपी सरकार ने इन पर रोक लगाने का काम किया है.
नकल विरोधी कानून को लेकर कही ये बात
भर्ती घोटाले को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उनके द्वारा हिंदुस्तान का नकल विरोधी कानून लाया गया है, लेकिन कुछ असामाजिक लोग बेरोजगार युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रविवार को आयोजित पटवारी परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई है. आगामी परीक्षाएं भर्ती कैलेंडर के अनुसार ही अब निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाई जायेगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौड़ी में बस अड्डे के निर्माण कार्य को पूरा करने के साथ ही पौड़ी में हेरिटेज बनाने, त्रिपालिसेन और धारी देवी में पार्किंग बनाने समेत कई अन्य घोषणाएं भी की, जबकि जनता से मिलकर जनसमस्याओं को भी सुना. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के आस पास के क्षेत्र के भवनों में आ आ रही दरारों की जांच करवाई जायेगी. सीएम ने जिले की सड़कों के गड्ढा मुक्त न होने का संज्ञान भी लिया.
यह भी पढ़ें:-