Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर दुनिया भर के राम भक्तों में उत्साह नजर आ रहा है. 22 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी. देश के कोने-कोने से आज राम भक्त अयोध्या जाना चाहते हैं. जिसे देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से देहरादून से अयोध्या के लिए विमान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है.


इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द ही श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति विराजमान होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के कारण देशभर के तीर्थ यात्रियों के आने-जाने का केन्द्र बना रहता है. देवभूमि के श्रद्धालु और देशभर के तीर्थ यात्रियों को आवागमन के लिए देहरादून से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि के लिए सीधे कोई हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है. 


देहरादून से अयोध्या फ्लाइट के लिए सीएम ने लिखा खत


पुष्कर सिंह धामी ने आगे लिखा कि हवाई सेवा उपलब्ध नहीं होने की वजह से देवभूमि उत्तराखंड में आये देशभर के यात्रियों और प्रदेश के श्रद्धालुओं को कठिनाई होने की संभावना प्रतीत होती है. इन कठिनाईयों के समाधान के लिए प्रतिदिन एक फ्लाइट देहरादून से अयोध्या तक संचालित किया जाना जरूरी है. इससे देश और प्रदेश के यात्रियों को काफी सुविधा होगी. 


देहरादून से अयोध्या तक वंदे भारत का भी किया आग्रह


इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है कि देहरादून से लखनऊ तक प्रस्तावित वंदे भारत रेल सेवा का विस्तार अयोध्या तक किया जाए. इस बारे में केन्द्रीय रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति विराजमान होगी. जिससे देवभूमि उत्तराखंड में आए देशभर के तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं का आवागमन अयोध्या में भी ज्यादा रहेगा. जिसे देखते हुए आपसे वंदे भारत रेल सेवा का विस्तार करने का आग्रह है.


ये भी पढ़ें- 


UP Weather Today: कड़ाके की ठंड से कांपा यूपी, शीतलहर को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत