UK News: लंदन में सीएम पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत, उत्तराखंड के लोकगीतों पर झूमे लोग
Pushkar Singh Dhami London Visit: मुख्यमंत्री धामी का लंदन पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया. सीएम ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत मंगलवार को निवेशकों के साथ अहम बैठक भी की.
Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन के चार दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम इन्वेस्टर्स समिट की बैठक में शामिल होने के लिए सोमवार (25 सितंबर) को लंदन पहुंचे थे. वहां मौजूद प्रवासी भारतीय और लंदन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए रंगारंग स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया.
लंदन में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासियों की ओर से गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी लोकगीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई. स्वागत कार्यक्रम में मौजूद समस्त प्रवासी भारतीय उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में नजर आए. वहीं मुख्यमंत्री धामी लंदन में रोड शो भी करेंगे. मुख्यमंत्री धामी ने लंदन में रह रहे समस्त प्रवासी उत्तराखंड के लोगों का आभार प्रकट किया.
"यूके में भी बसता है उत्तराखंड का छोटा यूके"
उन्होंने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में मुझे इन्वेस्टर समिट की बैठक में शामिल होने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ." सीएम ने कहा लंदन में उत्तराखंड के लोगों की इतनी बड़ी भारी संख्या में उपस्थित देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यूके में भी उत्तराखंड का छोटा यूके बसता है.
सीएम धामी ने कार्यक्रम में मौजूद प्रवासी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही योग, आध्यात्म की भी भूमि है. इसके साथ ही उत्तराखंड देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़ें उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं. मुख्यमंत्री ने समस्त प्रवासी उत्तराखंडियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखंड जरूर आएं.
पीएम मोदी की तारीफ की
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. आज विदेशों में भी एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. आज भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. हाल में ही चंद्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण और चंद्रमा पर सेफ लैंडिंग इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.
फ्रेंच कंपनी के साथ एमओयू किया साइन
मुख्यमंत्री ने मंगलवार (26 सितंबर) को कई कपंनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, "लंदन में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत प्रदेश में निवेश के लिए फ्रेंच केबल कार कम्पनी पोमारोपवेज के साथ 2000 करोड़ का एमओयू किया."
उन्होंने कहा, "इस निवेश के माध्यम से प्रदेश में नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे. हमारी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के जरिए 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर क्रियाशील है."
ये भी पढ़ें-