UP News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सोमवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंचे. जहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच ये मुलाकात लखनऊ स्थित सीएम आवास पर हुई है. हालांकि दोनों के बीच ये औपचारिक मुलाकात थी, लेकिन इस दौरान कई मुद्दों पर बात हुई है. 


दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच हुई ये मुलाकात लखनऊ में सोमवार को हुई है. इसकी जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी है. उन्होंने मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आज शेषावतार प्रभु श्री लक्ष्मण जी की नगरी लखनऊ पहुंचकर देवभूमि के सपूत एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट की."






Ramchritramanas Row: विहिप का SP-RJD पर गंभीर आरोप, कहा- 'रामचरितमानस के खिलाफ बयान हिन्दू समाज को तोड़ने की साजिश...'


सीएम धामी ने दी जानकारी
सीएम धामी ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए आगे कहा, "इस अवसर पर सतत् विकास और जनकल्याण के दृष्टिगत दोनों राज्यों के पारस्परिक सहयोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई." इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने एक पौधा, एक मोमेंटो और ओपीओडी का एक प्रोडक्ट गिफ्ट किया है. 


वहीं सूत्रों के अनुसार पुष्कर सिंह धामी लखनऊ के दौरे पर थे. इस दौरान दोनों के बीच ये मुलाकात हुई. हालांकि इस दौरान इन मुद्दों पर चर्चा हुई है, इस संबंध में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन कुछ राजनीतिक पहलुओं के अलावा विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों पर खास बातचीत होने की बात कही जा रही है. बता दें कि दोनों के बीच ये मुलाकात सीएम योगी के महाराष्ट्र दौरे से पहले दौरे से पहले हुई है. सीएम योगी सोमवार को महाराष्ट्र स्थित जलगांव के दौरे पर गए हैं.