Uttarakhand News: दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत से की मुलाकात, हालचाल जानने पहुंचे अस्पताल
Harish Rawat Health Update: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द ठीक होने की कामना की है. हरीश रावत से मिलने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे थे.
![Uttarakhand News: दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत से की मुलाकात, हालचाल जानने पहुंचे अस्पताल Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami meets Harish Rawat in hospital prays for speedy recovery Uttarakhand News: दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत से की मुलाकात, हालचाल जानने पहुंचे अस्पताल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/5f617bf5625212f0ca96e139818b78521698415566407211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Former CM Health Update: सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मुलाकात की. दिल्ली से लौटते समय पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल गए. बता दें कि मंगलवार रात हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसा बाजपुर से लौटने के दौरान हुआ था. हरीश रावत शादी समारोह में शामिल होने गए थे. सड़क दुर्घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल ले जाया गया. बताया गया है कि हरीश रावत के काफिले में शामिल स्टाफ को भी चोट आई है. रात करीब 12 बजे हरीश रावत की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी.
CM धामी ने हरीश रावत का जाना हाल
हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री को छाती और गर्दन पर चोट आई. 27 अक्टूबर की दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत से अस्पताल में मुलाकात का सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली से लौटते समय जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में हरीश रावत से मुलाकात कर हालचाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है. फोटो में कांग्रेस के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री धामी को स्वास्थ्य का अपडेट देते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली से लौटते समय हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रांट पहुंचकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री @harishrawatcmuk जी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 27, 2023
इस दौरान चिकित्सकों से उनके उपचार सम्बंधित जानकारी प्राप्त की।
माँ पूर्णागिरि से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। pic.twitter.com/BPNFuyHkkn
दिल्ली से लौटने के दौरान पहुंचे अस्पताल
मंगलवार की रात से एक दिन पहले भी हरीश रावत सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इलाज के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. मंगलवार की रात दोबारा सड़क हादसे का शिकार हो गए. देहरादून पहुंचने के बाद हरीश रावत को फिर से सीने में तकलीफ उठी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को हिमालयन अस्पताल ले जाया गया. हरीश रावत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पाकर कांग्रेस कार्यकर्ता मायूस हो गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)