Uttarakhand News: दिल्ली पहुंचे सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए किया आमंत्रित
CM Dhami Met PM Modi: सीएम धामी ने पीएम मोदी से सौंग बांध पेयजल परियोजना को पूंजीगत व्यय हेतु वित्तीय सहायता के रूप में 2460 करोड की स्वीकृति की वित्तीय सहायता का अनुरोध किया.
![Uttarakhand News: दिल्ली पहुंचे सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए किया आमंत्रित Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami met PM Narendra Modi and invited for Global Investors Summit Uttarakhand News: दिल्ली पहुंचे सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए किया आमंत्रित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/24d604aaf3532376e76008f2163752ba1701530667741487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Global Investors Summit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें देहरादून में 8 और 9 दिसंबर 2023 को आयोजित हो रहे वैश्विक निवेश सम्मेलन के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने पीएम मोदी का सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की निकासी के दौरान दिये गये मार्गनिर्देशन और सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक संसाधन और मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही निरन्तर इस विकट परिस्थिति का अनुश्रवण करने तथा इस अभियान से जुडे लोगों, श्रमिकों एवं उनके परिजनों का मनोबल बढाने से ही हम इस गंभीर संकट से अपने श्रमिक भाइयों को सुरक्षित वापस लाने में सफल हो पाए हैं.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य से जुडे विभिन्न विषयों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल कर 1730.21 करोड़ की स्वीकृति के लिये आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने सौंग बांध पेयजल परियोजना को पूंजीगत व्यय हेतु वित्तीय सहायता के रूप में 2460 करोड की स्वीकृति तथा जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे के उच्चीकरण हेतु विशेष वित्तीय सहायता के रूप में 3000 करोड़ की वित्तीय सहायता का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, हरिद्वार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान स्थापित करने, न्यूजीलैण्ड के सहयोग से चल रहे कीवी फिजिविलटी स्टडी में उत्तराखंड को सम्मिलित करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने मानसखण्ड मन्दिर माला परियोजना के विकास तथा पिथौरागढ़ के लिये सुगम यात्रा हेतु 508 किमी सड़क के लिये 20 डीपीआर की मंजूरी के साथ 1000 करोड़ की स्वीकृति तथा 3 राज्य मार्गों काठगोदाम-भीमताल ध्यानचुली-खेतीखान-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग, मोहान-भतरोंजखान-भिकियासैंण-देघाट-बुंगीधर नागचुलाखाल- मेहलचौरी मोटर मार्ग, ’खैरना-रानीखेत-भतरोंजखान मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया.
अंत्योदय एवं ग़रीब कल्याण के प्रति सदैव समर्पित, इकोलॉजी, इकोनॉमी एवं टेक्नोलॉजी के बेहतर समन्वय से नए भारत के शिल्पकार, ‘सशक्त मातृशक्ति व सक्षम युवाशक्ति’ के संकल्प को मूर्त रूप देने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली… pic.twitter.com/73ofkADhG4
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 2, 2023
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कुमाऊ में जोलिंगकोंग-बेदांग 5 किमी, सिपू-टोला 22 किमी और मिलम लाप्थल 30 किमी की तीन सुरंग परियोजनाओं की स्वीकृति के साथ टनकपुर-बागेश्वर रेल योजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में पूर्ण वित्तपोषण हेतु 44140 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध किया. उन्होंने नैनी-सैनी हवाई अड्डे से फिक्स्ड विंग वायुयान के संचालन, पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार के लिये एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को त्वरित कार्यवाही करने तथा कुमाऊ क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और अनुसंधान केन्द्र की स्थापना का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ में धौलीगंगा और गौरी गंगा नदियों पर प्रस्तावित विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण की अनुमति तथा अलकनंदा, भगीरथी और उसकी सहायक नदियों में निर्विवादित 11 परियोजनाओं जिनकी कुल क्षमता 771 मेगावाट के विकास और निर्माण की अनुमति के साथ अलकनंदा, भगीरथी और उसकी सहायक नदियों में विशेषज्ञ समिति-2 द्वारा संस्तुत 10 परियोजनाओं जिनकी कुल क्षमता 1352 मेगावाट है के विकास एवं निर्माण की अनुमति देने का भी अनुरोध किया.
UP News: तीन दिन से भूखा बच्चा पहुंचा पुलिस चौकी, मासूम बच्चे के लिए दारोगा ने दिखाई दरियादिली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)