Uttarakhand CM Oath Ceremony: पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में BJP के दिग्गजों का लगा जमावड़ा, पीएम समेत इन राज्यों के सीएम रहे मौजूद
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी के दूसरे कार्यकाल की सरकार ने बुधवार को शपथ लिया. यहां पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित छह राज्यों के सीएम भी मौजूद थे.
Uttarakhand Oath Ceremony: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूसरे कार्यकाल की सरकार ने बुधवार को शपथ लिया. इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh dhami) को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई. पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी मौजूद थे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित छह राज्यों के सीएम भी मौजूद थे.
कौन कौन रहे मौजूद
उत्तराखंड में बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री की शपथ ली है. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत देहरादून पहुंचे. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
कौन कौन बने मंत्री
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री के लिए शपथ लेने वालों में धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सतपाल महाराज शामिल रहे. मंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रेम चंद अग्रवाल ने जहां संस्कृत में शपथ ली तो वहीं रेखा आर्या पारंपरिक परिधान में समारोह में पहुंची. शपथ लेने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें-