Pushkar Singh Dhami Roorkee Visit: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand) आज रुड़की (Roorkee) में आयोजित ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति में शामिल हुए. सीएम धामी ने यहां ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सीएम ने मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आगामी 2022 विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) में एकजुट होने का आह्वान किया. वहीं, कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने सरकार की तरफ से की गई घोषणाओं के बारे में भी बताया, साथ ही आगामी नई योजनाओं के बारे में भी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया.


चारधाम यात्रा को लेकर सजग है सरकार 
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा के कुनबे को बढ़ाने पर भी जोर दिया. वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार पूर्ण रूप से यात्रा को लेकर सजग है. कोरोना काल के चलते कोविड-19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.


कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर ली चुटकी
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर चुटकी लेते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की तरफ निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा का कोई महत्व नहीं है. यहां कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकाल रही है जबकि पंजाब में सीएम को लेकर परिवर्तन हो गया है. कार्यसमिति की बैठक में सीएम पुष्कर धामी के साथ मंत्री धनसिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल रहे.
 
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था 
मुख्यमंत्री धामी जब तक कार्यसमिति की बैठक में मौजूद रहे तब तक पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखी. इसके बाद सीएम धामी ने भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वो जन आशीर्वाद रैली के तहत जनता का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. 



ये भी पढ़ें: 


Farmers Protest: यूपी सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, कहा- मिल चुका है झूठ बोलने का गोल्ड मेडल 


UP Election 2022: अखिलेश ने योगी पर छोड़ा सियासी तीर, बोले- 'गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या, इनको भी छल गये ठगइय्या'