Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में कब लागू हो सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड? सीएम धामी ने दिया बड़ा अपडेट
Uttarakhand UCC News: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया था. जिसको लेकर एक कमेटी गठित की गई थी. जो अब अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है.

Uttarakhand Uniform Civil Code: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर हलचल तेज है. अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि राज्य में यूसीसी कब से लागू किया जा सकता है. सीएम ने शुक्रवार को कहा कि यूसीसी को लेकर बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट आगामी 22 जनवरी के आसपास मिलने की उम्मीद है. यूसीसी की रिपोर्ट मिलने के बाद उसे कानून विभाग को भेजा जाएगा जिसके बाद उसको अमली जामा पहनाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी को प्रदेश में लागू करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है. इसको लेकर हमारी सरकार लगातार कोशिश कर रही है. हमने यूसीसी को लेकर एक कमेटी बनाई थी जो प्रदेश भर की हर एक विधानसभा में जाकर लोगों से मिली, उनका मत किया. साथ ही कई अन्य विषयों पर अपना शोध कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. ये रिपोर्ट अब जल्द हमें मिलने वाली है. जिसके बाद हम यूनिफॉर्म सिविल कोड को अमली जामा पहनाने में जुट जाएंगे.
"देश भर के लिए मिसाल बनेगा"
पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि इसको प्रदेश भर में लागू करना हमारा संकल्प है. हमें उम्मीद है कि जल्द प्रदेश में यूसीसी लागू होगा और ये देश भर के लिए मिसाल बनेगा. सीएम धामी ने शुक्रवार को चंपावतवासियों की सुविधा के दृष्टिगत टनकपुर-देहरादून यात्रा रूट पर उत्तराखंड परिवहन निगम की 42 सीटर वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जगपुड़ा पुल से टनकपुर तक करीब आठ किमी वाल्वो बस में सफर भी किया.
"2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का संकल्प"
उन्होंने कहा कि जनता को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. इस बस सेवा के शुरू होने से अब टनकपुर और नेपाल सीमा पर रहने वाले लोग देहरादून तक सुगम यातायात का आनंद उठा सकेंगे. साथ ही सीएम ने कहा कि हमने वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Farmers: किसानों पर पुरस्कारों की बौछार करेगी योगी सरकार, मिलेंगे एक लाख रुपये और ट्रैक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

