CM Pushkar Singh Dhami In Bageshwar: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले यहां बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एक ओर जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी बसंत कुमार के चुनाव प्रचार में लगी हुई है. वहीं बीजेपी भी अपनी प्रत्याशी पार्वती देवी के लिए मैदान में डटी नजर आ रही है. इसी क्रम में बागेश्वर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर दौरे पर हैं.


बागेश्वर उपचुनाव से पहले अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी अपने हाथ पांव मार रही है. फिलहाल चुनाव प्रचार खत्म होने में अब कुछ ही समय रह गया है. ऐसे में उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार की बागडोर अपने हाथों में लेते हुए आज गरुड़ के पास भौन खोला गांव में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की है. 


ग्रामीणों को दिया समस्या हल होने का आश्वासन


इस दौरान सीएम धामी ने क्षेत्र की समस्याओं को समझा और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ सीएम धामी का स्वागत भी किया. फिलहाल बागेश्वर उपचुनाव के लिए 5 लोगों ने नामांकन कराया है. खास बात यह है कि इन सभी 5 उम्मीदवारों के नाम पर एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है. जिसके कारण यह उनकी छवी को सबसे अलग बनाता है.


कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगी कड़ी टक्कर


बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट पर से पूर्व विधायक चंदन राम दास का अप्रैल महीने में निधन हो गया था. जिसके बाद से खाली चल रही इस सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की ओर से पूर्व विधायक चंदन राम दास की पत्नी पार्वती देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कांग्रेस की ओर से बसंत कुमार और समाजवादी पार्टी के भागवती प्रसाद उम्मीदवार मैदान में हैं.


इसे भी पढ़ें:
Mussoorie Golikand: मसूरी गोलीकांड के शहीदों को केंद्रीय मंत्री ने किया याद, I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या बोले अजय भट्ट?