Pushkar Singh Dhami Visit Mayawati Ashram: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने चंपावत (Champawat) दौरे के दूसरे दिन लोहाघाट के प्रसिद्ध अद्वैत मायावती आश्रम (Mayawati Ashram) पहुंचे. घने जंगलों के बीच बसे इस मायावती आश्रम की खूबसूरती की सीएम ने काफी प्रशंसा भी की. वहीं आश्रम के अध्यक्ष स्वामी सुहरदा नंद महाराज और देवानंद महाराज ने सीएम धामी का स्वागत किया और शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान भी किया. इस दौरान सीएम धामी को स्वामी विवेकानंद की जीवनी भी भेंट की गई.


सीएम धामी ने आश्रम में किया ध्यान


स्वामी सुहरदानंद महाराज ने बताया कि, इस आश्रम की स्थापना स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से 1899 में की गई थी और साल 1901 में स्वामी विवेकानंद जी मायावती आश्रम में पहुंचे थे और 15 दिन तक इसी आश्रम में रहे थे. वहीं सीएम धामी के द्वारा जिस कक्ष में स्वामी विवेकानंद जी रहे थे और उन्होंने ध्यान किया था. उसी कक्ष में सीएम धामी ने ध्यान कर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे में विस्तार से जाना. उन्होंने कहा कि, स्वामी विवेकानंद जी एक महान व्यक्तित्व थे. जिन की चमक देश में ही नहीं विदेशों में भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी यहां आने के लिए निमंत्रण दिया गया है. जब भी पीएम मोदी जी का कार्यक्रम बनेगा वो यहां अवश्य आएंगे.


Haridwar Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 400 CCTV कैमरे, 10 हजार पुलिसकर्मी, 11 SP और 38 DSP तैनात


स्वामी विवेकानंद के विचारों पर हो रहा काम - धामी


इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, जो उस समय स्वामी जी के विचार थे. उन विचारों को लेकर आज धर्म, संस्कृति, अध्यात्म, योग हर क्षेत्र में काम हो रहा है. 21 जून को मनाए जाने वाला योग दिवस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. जो कभी स्वामी जी के विचारों में था, जो स्वामी जी के काम में था, वो धीरे-धीरे भारत के साथ-साथ पूरा विश्व उसका अनुसरण कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. 


Pit Bull Dog Lucknow: खूनी कुत्ते पिटबुल की हर जगह हो रही चर्चा, जानें- क्या हैं पालने के नियम, लखनऊ नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी