एक्सप्लोरर
Advertisement
Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एलान, राजकीय मेले के तौर पर हर साल मनाया जाएगा क्रांति मेला
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रांति दिवस मेले को राजकीय मेले के तौर पर मनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर सपूतों की धरती रही है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जिले के पीठसैंण क्षेत्र के मासौ चोपडाकोट में पहुंचे जहां सीएम ने पेशावर कांड के महानायक स्वर्गीय वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आज मनाए जा रहे क्रांति मेले में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने क्रांति दिवस मेले को राजकीय मेले के तौर पर घोषणा की. इस दौरान सीएम ने स्वर्गीय वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और कहा कि उत्तराखंड की भूमि वीर सपूतों की रही है.
सीएम धामी ने किया ये एलान
सीएम धामी ने कहा कि अब से हर साल क्रांति मेले को मनाया जाएगा. उत्तराखंड वीर सपूतों की भूमि रही है. इस भूमि से ऐसे महापुरुषों ने भी स्वतंत्रता से पूर्व जन्म लिया जिन्होंने देशवासियों के मन में एक गहरी छाप छोड़ दी. कुछ ऐसी ही छाप स्वर्गीय वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली ने हम सब के मन में छोड़ी हैं. जिन्हें देश सदियों तक इसी तरह से याद करता रहेगा. सीएम ने कहा कि 23 अप्रैल 1930 का दिन इतिहास के पन्नों में कैद हो गया. जिसमें ब्रिटिश हुकूमत के दौरान रॉयल गढ़वाल राइफल के हवलदार मेजर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली ने ब्रिटीश हुकूमत के उन निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया था.
राजकीय मेले की तरह मनाया जाएगा क्रांति मेला
सीएम ने कहा कि भारत की आजादी के लिए आवाज बुलंद कर रहे निहत्थे पठानों पर जब ब्रिटिशर्स ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली को गोली चलाने का हुक्म तो दिया लेकिन इन निर्देशों को मानने से इनकार कर देने वाले वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पेशावर कांड के महानायक बन गए. देश उन्हें आज भी नमन करता है. हमारे आने वाली पीढ़ी भी ऐसे महापुरुषों के योगदान को न भूले. इसलिए स्वर्गीय वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में इसी तरह से इस दिन को याद करते हुए क्रांति मेला पीठसैंण में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इसे राजकीय मेला घोषित करेगी.
सीएम धामी ने ये भी किए एलान
पुष्कर सिंह धामी ने थैलीसैंण में पार्किंग स्थल बनाने और श्रीनगर विधानसभा के तहत आने वाले दूरस्थ क्षेत्रों की सड़कों की हालत सुधारने की भी घोषणा की. सीएम ने कहा सरकार द्वारा जो भी घोषणाएं जनता से की जाती है उसे भाजपा सरकार अपने संकल्प के तौर पर उन्हें पूरा करती है. सीएम ने इस दौरान प्रदेश में संचालित कई योजनाओं का भी बखान इस दौरान किया. वहीं सीएम ने कहा कि वे यहां की जनता का स्नेह उन्हें हर बार प्राप्त होता आया है और वे इसके लिए जनता के आभारी हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement