UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (Paper Leak) मामले को लेकर हो रही बयानबाजी को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जवाब दिया है. उन्होंने साफ कहा कि इस पर राजनीति न हो लोग इस मामले पर राजनीति न करके समाधान की बात करें. सीएम ने कहा कि सरकार का पहला उद्देश्य ये है कि जो परीक्षाएं होने जा रही है, उन्हें ठीक प्रकार से कराएं ताकि युवाओं के रोजगार से कोई खिलवाड़ ना हो सके.
सीएम धामी ने दी नसीहत
सीएम धामी ने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस की एसटीएफ द्वारा जांच की जा रही है. कई आरोपी एसटीएफ के गिरफ्त में भी आ गए हैं, लेकिन यह जांच तब तक जारी रहेगी जब तक मुख्य आरोपी न पकड़ा जाए. इसके साथ ही सीएम ने सभी राजनीतिक दलों को नसीहत दी कि ये राजनीति करने का मामला नहीं है बल्कि युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है.
दिल्ली दौरे को लेकर भी दी जानकारी
दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी केंद्रीय मंत्रियों से कई मसलों पर बातचीत हुई है. इसमें नीति आयोग से संबंधित बैठक भी शामिल रही, जिसमें राज्य के आगामी रोडमैप पर चर्चा की गई है. सीएम ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उत्तराखंड के कई सड़क मार्गों के निर्माण के लिए बात की.
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में सड़क, स्वास्थ्य समेत अन्य सेक्टर में बेहतर काम किए जा रहे हैं और इन कामों आगे कैसे बढ़ाया जाए इस संबंध में भी उन्होंने चर्चा की.
ये भी पढ़ें-
Shrikant Tyagi Arrested: गालीबाज श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा