Uttarakhand News: उत्तराखंड में 5 हजार एकड़ जमीन कराई गई 'लैंड जिहाद' से मुक्त, सीएम धामी बोले- 'बुलडोजर लगातार चलता रहेगा'
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही उत्तराखंड को लैंड जिहाद से मुक्त कर दिया जाएगा. पूरे राज्य में इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
![Uttarakhand News: उत्तराखंड में 5 हजार एकड़ जमीन कराई गई 'लैंड जिहाद' से मुक्त, सीएम धामी बोले- 'बुलडोजर लगातार चलता रहेगा' Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Says 5 thousand Aces land free from Land Jihad by bulldozer ann Uttarakhand News: उत्तराखंड में 5 हजार एकड़ जमीन कराई गई 'लैंड जिहाद' से मुक्त, सीएम धामी बोले- 'बुलडोजर लगातार चलता रहेगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/b083b6555cdb9bf6e0162b9e4d6ef9281704009394358369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में अब तक 5000 हजार एकड़ जमीन को लैंड जिहाद से मुक्त कराया गया है. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. हम किसी भी हाल में उत्तराखंड में लैंड जिहाद बर्दश नहीं करेंगे. सरकार का बुलडोजर लगातार चलता रहेगा, इसके लिए सरकार प्रदेश भर में अभियान चला रही है.
उत्तरखंड में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण होने की शिकायतों के बाद लगातार धामी सरकार काम कर रही थी. उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर बनी अवैध मजारों को हटाने का काम सरकार के द्वारा लगातार जारी है. सीएम धामी के अनुसार अब तक 5000 हजार एकड़ जमीन से लैंड जिहाद हटाया गया है. राज्य सरकार ने मई 2023 तक कुल 3,793 ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है.
अतिक्रमण की सबसे अधिक संख्या नैनीताल जिले में है. लगभग 1,433, इसके बाद हरिद्वार जिले में, जहाँ 1,149 अतिक्रमण हैं. बड़ी संख्या में अवैध संरचनाओं वाले अन्य जिले हैं-टिहरी (209), अल्मोडा (192), और चंपावत (97). इनमें से अधिकांश अतिक्रमण वन भूमि पर किया गया है, जिसे हटाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
90 दिनों 330 मजार ध्वस्त
इस साल की शुरुआत में अभियान शुरू होने से आज तक लगभग 500 मजारे सरकारी भूमि से हटाई जा चुकी है. वही 50 मंदिर भी तोड़े गए हैं, इस साल मई में खबर आई थी कि अधिकारियों ने 90 दिनों 330 मजारों को ध्वस्त किया था. वहीं अधिकारियों की अगर मानें तो अब तक अधिकारियों ने एक सर्वेक्षण किया और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित लगभग 1400 धार्मिक संरचनाओं की पहचान की गई है.
वन विभाग के उत्तराखंड में अवैध संघरचनाओं की संख्या 600 के आसपास बताइए. वहीं उत्तराखंड में 11800 हेक्टेयर भूमि अभी भी अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. जिसे वन विभाग छुड़ाने में लगा हुआ है. एबीपी लाइव से बात करते हुए वन विभाग के अतिक्रमण को लेकर बनाए गए नोडल अधिकारी आईएफएस पराग मधुकर धकाते ने बताया कि उत्तराखंड में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की 11800 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण कार्यों के कब्जे में है, जिसे छुड़ाने के लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अंदर लगभग 600 धार्मिक संघ्रचनाए मौजूद है. जिनमें से काफी हद तक उन्हें हटा दिया गया है बाकी को हटाने की कार्रवाई गतिमान है.
उत्तराखंड के मुखंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार उत्तराखंड में 5000 एकड़ भूमि लैंड जिहाद से मुक्त कराई गई है, जो आने वाले समय में उत्तराखंड के विकास में काम आएगी. उत्तराखंड को मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही उत्तराखंड को लैंड जिहाद से मुक्त कर दिया जाएगा इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)