Samrat Prithviraj Tax-Free: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. यह जानकारी सीएम धामी ने दी. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने राज्य में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान पर बनी फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए और पृथ्वीराज सिंह चौहान भी शिरोमणि थे. आने वाली पीढ़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड में ये फिल्म टैक्स फ्री रहेगी.



बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी ने भी फिल्म को देखा, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में की गई. उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.


3 जून को होगी रिलीज


इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है. जबकि डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में फिल्म बनी है. ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


रिलीज से पहले लगा झटका


बता दें कि रिलीज से पहले फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को झटका लगा है. ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है. फिल्म में राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाई गई है, जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी.


इसे भी पढ़ें:


Pushkar Singh Dhami: सीएम धामी का नौकरशाहों को कड़ा संदेश, कहा- जो काम नहीं करेगा वो किसी का भी खास हो...


CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...