Pushkar Singh Dhami in London: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन्वेस्टर समिट में शामिल होने लंदन पहुंचे हैं. इस दौरान वह लंदन में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करते नजर आए. इस बीच उन्हें लंदन में मंत्रोचार के साथ पूजा-पाठ करते देखा गया. लंदन पहुंचने पर सीएम धामी का प्रवासी भारतीयों समेत वहां रह रहे उत्तराखंड के निवासियों ने भव्य स्वागत किया.
इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी को मंत्रोचार के बीच लंदन में पूजा-पाठ करते देखा जा सकता है. सीएम धामी के हुए भव्य स्वागत के दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गए. वहीं उत्तराखंडी प्रवासियों ने पारंपरिक परिधान में सीएम धामी का भव्य स्वागत किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फिलहाल सीएम धामी ने लंदन में उनके भव्य स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों समेत उत्तराखंड के नागरिकों का आभार प्रकट किया. लंदन में आयोजित हो रहे इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक दल लंदन रवाना हुआ था. बताया जा रहा है कि सीएम धामी आज लंदन में रोड शो करेंगे, जिसका उद्देश्य निवेशकों का ध्यान उत्तराखंड में निवेश के लिए खींचना होगा.
लंदन पहुंचे सीएम धामी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए बताया कि गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसार लोकगीतों पर आधारित कार्यक्रम ने उनका मन मोह लिया. उन्होंने लिखा कि 'यह मेरा सौभाग्य है कि देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में लंदन में रह रहे प्रवासी भारतीयों और अन्य उद्योगपतियों को देवभूमि में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ.'