Global Investors Summit: इन दिनों उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इन्वेस्टर समिट को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. फिलहाल दिसंबर में उत्तराखंड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीएम धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली और अब दुबई के साथ ही अबू धाबी में विभिन्न निवेशक समूहों के साथ बैठक की है. जिनके साथ कई क्षेत्रों में करार किए गए हैं.


जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान 15,475 करोड़ रुपए के एमओयू पर साइन किए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने बुधवार को अबू धाबी में 3 हजार 5 सौ से करोड़ से ज्यादा के एमओयू पर साइन किए हैं. दुबई इन्वेस्टर समिट से लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, एग्रो के क्षेत्र में विदेशी निवेशकों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है. जिसके तहत करोड़ों के ओएमयू पर साइन किए गए हैं.


दिसंबर में होगी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन


दरअसल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है. ऐसे में सीएम धामी ने राज्य में निवेशकों को दिलचस्पी दिखाने और निवेश करने का मन बनाने के लिए दुबई और आबू धाबी में हजारों करोड़ के ओएमयू पर हस्ताक्षर किए हैं. फिलहाल उनका कहना है कि राज्य के लिए कौन से प्रस्ताव उपयोगी और भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे उसका आकलन किया जा रहा है. जिन पर मिलने वाले सुझाव पर विचार किया जाएगा.


अब तक 54,550 करोड़ के ओएमयू पर हुए साइन


सीएम धामी का कहना है कि निवेशकों के साथ ही उत्तराखण्ड के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास के लिए सरकार नीतियां बना रही हैं. बताया जा रहा है कि दो दिवसीय यूएई दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुल पंद्रह हजार चार सौ पच्चहत्तर करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू पर साइन किए हैं. वहीं सीएम धामी की ओर से ब्रिटेन, दिल्ली और अब संयुक्त अरब अमीरात में कुल 54,550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Delhi Meerut Rapidx: रैपिड ट्रेन से कितनी घट जाएगी दिल्ली-मेरठ की दूरी, जानें- किराया और कितना लगेगा समय