Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब अवैध बने हर रिजॉर्ट पर होगी कार्रवाई, सीएम धामी ने दिए निर्देश
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सीएम पुष्कर सिंह ने सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं आरोपी पुलकित आर्य और पिता विनाद आर्य को पार्टी से निकाल दिया गया है.
Ankita Murder Case: उत्तराखंड में रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की फॉरेंसिक जांच भी कराये जाने की बात कही गई हैं. सीएम धामी ने कहा कि पार्टी ने हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य और उसके पिता विनाद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
सीएम धामी ने जनता से की ये अपील
सीएम धामी ने कहा कि इस मामले जो भी अपराधी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाने की कोशिश की जाएगी ताकि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. इस दौरान उ न्होंने जनता से अपील की कि सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर संशय न करें. इस मामले में रिजॉर्ट में गलत काम किए जाने का भी आरोप लगा है जिसे लेकर सीएम धामी ने कहा प्रदेश में जितने भी अवैध तरीके से रिजॉर्ट चल रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए गए हैं. जिन्होंने भी सरकार और वन भूमि पर अतिक्रमण हुआ है, उसको लेकर निर्देश दिए गए है, जिला अधिकारी अपने जनपदों में ऐसे प्रकरणों की जांच करें, अवैध बने हर रिजॉर्ट पर कार्रवाई की जाएगी.
Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिये ये निर्देश
अंकिता के शव को पोस्टमार्टम हुआ
आपको बता दें कि पौड़ी जनपद की अंकिता 18 सिंतबर से लापता थी. इस मामले में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य पर आरोप लगा था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अंकिता का शव आज सुबह ही चीला पॉवर हाउस की नहर में मिला था. एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश कर रही थी. अंकिता के पिता और भाई ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद उसके शव का ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ है. उसके पार्थिक इस दौरान पीड़ित परिवार के समर्थन में स्थानीय लोगों का भी हंगामा देखने को मिला. यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे. जो लगातार परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-