Uttarakhand News: दिसंबर (December) महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की तैयारियों में जुटी धामी सरकार देश के विभिन्न राज्यों में भी रोड शो करेगी. उत्तराखंड सरकार का पहला रोड शो गुरुवार को चेन्नई में होगा जिसका नेतृत्व सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) करेंगे. रोड शो (Road Show) में सीएम धामी के साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) भी शामिल रहेंगे.


बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी राज्य में अधिक से अधिक निवेश आए इस प्रयास में लगे हुए हैं. इसको देखते हुए गुरुवार को चेन्नई में रोड शो होगा. इसके बाद मुंबई और अहमदाबाद में भी रोड शो कर राज्य में अधिक से अधिक निवेश करने की अपील निवेशकों से की जाएगी.


मुंबई में मंत्री सुबोधिनियल रहेंगे
मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोधिनियल भी मौजूद रहेंगे. मुंबई में होने वाला रोड शो काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में रोड शो के दौरान कुछ फिल्मी हस्तियां भी सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ मौजूद रहने वाली है. सीएम पुष्कर सिंह धामी मुंबई में रोड शो करने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में भी रोड शो करेंगे. यहां पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहेंगे.


55 करोड़ के एमओयू किए गए साइन
सीएम धामी दुनिया के कई कोनों में रोड शो करने के बाद अब अपने देश के राज्यों में रोड शो करने वाले हैं. देश के के राज्यों से इन्वेस्टर्स को उत्तराखंड में आने का न्योता देंगे. बीजेपी प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड में दिसंबर  में इन्वेस्ट सबमिट होनी है जिसके लिए सीएम धामी लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनके ही अथक प्रयासों का नतीजा है कि अब तक 55 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू साइन हो चुके हैं.


ये भी पढ़ेंUP News: यूपी में हो सकता है महंगाई भत्ते का एलान, हर महीने सरकारी खजाने पर बढ़ेगा 300 करोड़ का व्यय