Uttarakhand Global Investers Summit: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) दौरे के दूसरे दिन निवेश के लिहाज से बड़ी कामयाबी मिली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की मौजूदगी में 3550 करोड़ के एमओयू (MOU) हुए, वहीं यूएई में दो दिन के भीतर कुल 15475 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है. 


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी उद्योग घरानों को आठ और नौ दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट का निमंत्रण भी दिया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. कार्यक्रम मे सीएम धामी ने कहा कि रियल स्टेट क्षेत्र में यूएई ने बड़ी प्रगति की है. यहां की प्रसिद्ध इमारतें विश्व में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं. 


सीएम धामी ने दिया उत्तराखंड आने का न्योता
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड भी अपने शहरों का सुनियोजित विकास और नये शहरों की स्थापना को यूएई के साथ सहयोग का इच्छुक है. सरकार निवेशकों को राज्य में सभी प्राथमिक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को हमेशा तत्पर है. यही वजह है, जो लन्दन, बर्मिंघम और दिल्ली रोड शो में 40 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. 


राज्य में बेहतर निवेश का माहौल
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से उत्तराखंड में पांच वर्षों में करीब 1 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई है. राज्य मे निवेश का बेहतर माहौल है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अबू धाबी में करोड़ों के एमओयू साइन किए हैं और जल्द ही उत्तराखंड में निवेशकों के आने की उम्मीद जताई है. उत्तराखंड में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां पर सभी लोगों को भारत आने का न्योता भी दिया है


Kanpur Dehat Murder: रिटायर्ड टीचर की पत्नी और बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से हत्या, तीसरी शादी बनी हत्या की वजह?