उत्तराखंड में Uniform Civil Code को लेकर कमेटी की हुई पहली बैठक, 6 महीने में तैयार होगा ड्राफ्ट
उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार को यूनिफार्म सिविल कोर्ड (Uniform Civil Code) के लिए बनाई गई कमेटी की पहली बैठक हुई. इसकी जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दी.
![उत्तराखंड में Uniform Civil Code को लेकर कमेटी की हुई पहली बैठक, 6 महीने में तैयार होगा ड्राफ्ट Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Uniform Civil code committee meeting on public opinion and draft ready in 6 months उत्तराखंड में Uniform Civil Code को लेकर कमेटी की हुई पहली बैठक, 6 महीने में तैयार होगा ड्राफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/3199aa6a1aba2ccd4e3a53c13337c5931657010444_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनाव के दौरान जीत के बाद यूनिफार्म सिविल कोर्ड (Uniform Civil Code) लाने का संकल्प पत्र में वादा किया था. सरकार बनते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) इसको लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं. सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही इसके लिए कमेटी बना दी गई थी. अब उस कमेटी ने इसपर काम शुरू कर दिया है.
क्या बोले सीएम?
मंगलवार इसकी जानकारी देते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू करने के लिए हमने जनता के सामने आम चुनाव से पहले संकल्प रखा था. इस पर बनाई गई कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है. पहली बैठक हो गई है. जनसुझाव लिए जाएंगे. उसके बाद ड्राफ्ट बनाकर सरकार इसे लागू करेगी."
उन्होंने कहा, "हमनें 6 महीने का समय रखा है. कमेटी की पहली बैठक हो गई है. अन्य बैठक भी होंगी. जनसुझाव लेने के बाद कमेटी ड्राफ्ट बनाएगी, उसको लागू करेंगे."
पांच सदस्यों की है कमेटी
बता दें कि अगर उत्तराखंड यूनिफार्म सिविल कोर्ड पर कमेटी बैठाकर काम करने वाला देश का पहला राज्य है. यूसीसी (UCC) के लिए गठित कमेटी में पांच लोग शामिल हैं. ये कमेटी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज रंजना देसाई (Ranjana Desai) की अध्यक्षता में काम कर रही है. इस कमेटी की मंगलवार को पहली बैठक हुई. इस दौरान जनसुझाव के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. हालांकि इस संबंध में अगली बैठक कब होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)