Uttarakhand News: चंपावत के घटोत्कच मंदिर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, पहाड़ी संस्कृति को लेकर कही ये बड़ी बात
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र चंपावत स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घटोत्कच स्मारिका नामक एक पुस्तक का भी विमोचन किया. वहीं स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों ने मंच पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घटोत्कच देवता का हमारे पर्वतीय क्षेत्र में बहुत सम्मान किया जाता है इसी के साथ कुमाऊं में कई ऐसे मंदिर हैं जिनके विकास के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं. इन सभी मंदिरों को कॉरिडोर के रूप में स्थापित किए जाने पर काम हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने घटोत्कच महाराज के त्याग और बलिदान को याद दिलाते हुए उत्तराखंड के सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व का जिक्र किया वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे महोत्सव एवं मेलों का आयोजन होने से स्थानीय कलाकारों एवं लोगों को मंच और उत्साह मिलता है. हमारी सरकार ऐसे प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम उत्तराखंड को मानस खंड के रूप में विकसित करने के लिए संकल्पित हैं और उस और कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
Uttarakhand Politics: क्या कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ देंगे हरीश रावत? फेसबुक पोस्ट में दिए ये संकेत
UP News: '...तो हम किस खेत की मूली है', जब 2024 में गठबंधन के सवाल पर बोले ओपी राजभर