Pauri Road Accident: उत्तरकाशी और पौड़ी की दुर्घटना के बाद मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख
उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पौड़ी बस हादसे (Pauri Bus Accident) के घटना स्थल का दौरा कर बचान कार्य का जायजा लिया है.
Pauri Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी गढ़वाल जिले (Pauri) में बारातियों से भरी बस (Bus) मंगलवार को देर शाम खाई में गिर गई है. इस बस में करीब 45 से 50 लोगों सवार बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही रेक्स्यू अभियान शुरू कर दिया गया. इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी तक 21 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी सिमड़ी (Simdi) गांव पहुंचे हैं. सीएम के ओर से मुआवजे का भी एलान कर दिया गया है.
सीएम धामी बुधवार को सिमडी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पौड़ी गढ़वाल बस हादसे के घटना स्थल का जायजा लिया. इसी दौरान सीएम ने राहत और बचाव कार्य का भी जायजा लिया. दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में करीब 45-50 लोग थे, जिसमें 25 लोगों की मृत्यु हुई है. मुख्यमंत्री के साथ घटना स्थल का जायजा लेने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट भी पहुंचे. दोनों ने काफी देर तक वहां खड़ा होकर रेस्क्यू ऑपरेशन को देखा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार अक्तूबर को उत्तरकाशी और पौड़ी की घटनाओं में प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये, गंभीर घायल को 1-1 लाख रूपये और सामान्य घायल को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उक्तानुसार सहायता राशि प्रभावितों को तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं.
राष्ट्रपति ने जताया दुख
वहीं दूसरी ओर पौड़ी गढ़वाल में हुई घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में बस के घाटी में गिरने पर कई लोगों के हताहत होने की दुर्घटना से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी. डीजीपी ने बताया, "पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में बीती रात हुई बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है. पुलिस और SDRF ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है." बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में करीब 45 से 50 लोग सवार थे.
ये भी पढ़ें-