Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अचानक ऋषिकेश पहुंच गए. ऋषिकेश में उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों से मुलाकात की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं से जानकारी हासिली की. अब तक लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा का दर्शन कर चुके हैं और लगातार श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमाई सोमवार सुबह अचानक ऋषिकेश पहुंच गए. जहां चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थ यात्री अपना अपना रजिस्ट्रेशन चेक करा कर आगे की यात्रा के लिए निकल रहे थे. सीएम धामी को अपने बीच देख तमाम तीर्थ यात्री अचंभे में पड़ गए. सीएम धामी ने यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों से बातचीत की. कई लोगो से उन्होंने यात्रा को लेकर जानकारी ली, कई लोगो ने गर्मी की शिकायत की तो सीएम धामी ने मज़ाकिया अंदाज कहा की आप जब यात्रा पर जाओगे तो आगे काफी ठंड मिलेगी, वहां गर्मी नही है.


सीएम धामी ने तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में चल रही यात्रा को लेकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम धामी यात्रियों से बातचीत कर वापस देहरादून लौट आए हैं. सीएम धामी आज एक हाई लेवल मीटिंग सचिवालय में अधिकारियों के साथ करेंगे. जिसमे चार धामा यात्रा को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते है. मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ बनाने के निर्देश दिए.


इस दौरान सीएम धामी ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाए गए विश्राम स्थल, स्वास्थ्य केन्द्र एवं यात्रा नियंत्रण कक्ष में सभी सुविधाओं का भी जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने एवं व्यवस्थित यात्रा हेतु आपसी सामंजस्य से कार्य करने के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक चारधाम यात्रा हेतु हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है. बता दें कि राज्य सरकार ने 31 मई तक चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई हुई है. जल्द ही इस दिशा में भी राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.


Lucknow News: मोहनी दुबे हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, 400 फुटेज खंगालने पर 12 जगह दिखे हत्यारे