Uttarakhand Rains: सीएम धामी ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, बोले- अबतक 7 हजार करोड़ का हुआ नुकसान
उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद मुख्मंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मदद करने के लिए आगे आएं.
![Uttarakhand Rains: सीएम धामी ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, बोले- अबतक 7 हजार करोड़ का हुआ नुकसान Uttarakhand CM Pushkar Singh dhami visits disaster prone areas after heavy rain ANN Uttarakhand Rains: सीएम धामी ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, बोले- अबतक 7 हजार करोड़ का हुआ नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/94eeec126be296d4808471ece861274c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Heavy Rains: उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद मुख्मंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीएम धामी ने पत्रकारो से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश से प्रदेश के सभी जनपद प्रभावित हुए है. सरकार के सभी मंत्री, संगठन के कार्यकर्ता राहत बचाव में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश को इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है.
सीएम ने की लोगों से मदद करने की अपील
सीएम ने जायजा लेने के बाद कहा कि प्रथम दृष्टि के बाद अब तक 7 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्होंने सक्षम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोग सामने आए जो लोगों की मदद कर सकें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और वायु सेना की टीम लगातार राहत बचाव का काम कर रही है. लोगों को राहत सामग्री बांटी जा रही है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं.
वायुसेना कर रही है फंसे पर्यटकों की मदद
धामी ने बताया कि प्रदेश में फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है. आपदा से सम्पर्क मार्ग, बिजली लाइन, संचार ध्वस्त हो जाने से कट गए थे हालांकि टीम व्यवस्थाओं को बनाने में लगातार जुटी हुई है. अभी तीन मार्ग क्षतिग्रस्त है, इस कारण वैकल्पिक मार्ग खुले हुए हैं. बारिश के थमने के बाद चार धाम यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. आपदा से नुकसान को पुननिर्माण कर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. आपदा से हुए नुकसान का आकलन करते हुए हर बात की समीक्षा की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Rains: भारी बारिश के बाद सामान्य होने लगे नैनीताल के हालात, पर्यटक घूमने निकले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)