Uttarakhand News Today: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रविवार (13 अक्टूबर) को पुलिस प्रशासन को कड़ा निर्देश दिया है. प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि में धर्म परिवर्तन, अतिक्रमण, भूमि जिहाद और थूक जिहाद जैसी चीजें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. 


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर आगे कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है, यहां सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं. उन्होंने समाज के पढ़े लिखे तबके से आगे आकर ऐसी चीजों को रोकने की अपील की. दरअसल, सीएम धामी उधम सिंह नगर जिले में एक स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. 


'नहीं दी जाएगी थूक जिहाद की इजाजत'
उधम सिंह नगर में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तराखंड में अतिक्रमण, धर्म परिवर्तन और भूमि जिहाद की इजाजत नहीं दी जाएगी." उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "यहां पर कुछ लोगों थूक जिहाद कर रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड में हमारी सरकार थूक जिहाद की इजाजत नहीं देगी."


इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "समाज की बुरी चीजों को रोकने के लिए पढ़े-लिखे लोगों आगे आना चाहिए, जिससे इसको समाप्त किया जा सके है." अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए सीएम ने कहा कि उनके सरकार कड़े लेकिन अहम फैसले लिए हैं.


'उत्तराखंड जल्द लागू होगा यूसीसी'
आज तक में छपी खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अपनी सरकार के जरिये हालिया दिनों लागू किए गए कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने यूसीसी लागू करने के लिए उनकी सरकार को जनादेश दिया है और आजाद भारत में इसे लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा.


ये भी पढ़ें: तुंगनाथ मंदिर में इस सीजन पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु, अब तक 1.40 लाख से अधिक भक्त कर चुके हैं दर्शन