Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को संसद में पेश केंद्रीय बजट में बादल फटने तथा भूस्खलन जैसी आपदाओं के प्रति उत्तराखंड की संवेदनशीलता को देखते हुए उसके लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान करने पर उसका स्वागत किया.


लोकसभा में बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,‘‘बादल फटने और भारी भूस्खलन के कारण उत्तराखंड ने भी नुकसान झेला है. उसके लिए हम राज्य को सहायता उपलब्ध कराएंगे.’’


उत्तराखंड में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाओं के चलते जानमाल की हर साल बड़ी हानि होती है.


धामी ने लिखी ये बात
धामी ने 'एक्स' पर बजट का स्वागत करते हुए लिखा, ‘‘सभी प्रदेशवासियों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखंड में दैवीय आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए विशेष सहायता पैकेज देने की घोषणा करने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.’’


मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड अभूतपूर्व रूप से विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि इस ‘स्पेशल पैकेज’ के माध्यम से आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं सकेगी.


मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किये जाने के लिए भी केंद्रीय बजट की प्रशंसा की और कहा कि निश्चित रूप से ये योजनाएं विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगी.


राष्ट्र के विकास को नई गति - धामी
उन्होंने कृषि क्षेत्र को मजबूत करने तथा किसानों की आजीविका में वृद्धि के लिए बजट में किए गए प्रावधानों हेतु भी केंद्रीय बजट की सराहना की.


इसके अलावा धामी ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के विकास को प्राथमिकता में रखते हुए चतुर्दिक समृद्धि और विकसित भारत का सशक्त पथ सुनिश्चित करने वाला बजट पेश किया है. भारत के सम्रग विकास को सुनिश्चित करने वाला यह सर्वस्पर्शी बजट युवाओं, अन्नदाता किसानों , मातृशक्ति, विद्यार्थियों के साथ ही सभी वर्गों के हितों की पूर्ति करने के साथ ही प्रधानमंत्री के विजन विकसित भारत @ 2047 को सार्थकता प्रदान करने में अत्यंत सहायक होगा. प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व में आने वाले 5 वर्ष राष्ट्र के विकास को नई गति देंगे. विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए यह स्वर्णिम क्षण हैं और इन्हीं के माध्यम से सभी भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्णता मिलेगी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह बजट राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए सोपान गढ़ेगा.