Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सोमवार को विधायक पद की शपथ लेंगे. सीएम धामी सोमवार को दोपहर 1 बजे विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेंगे. वे बीते दिनों चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtori) को 55 हजार से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की है. 


सीएम पुष्कर सिंह धामी 2022 के विधानसभा चुनाव में खटीमा से चुनाव हार गए थे. जिसके बाद उन्होंने चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ा और रिकॉर्ड जीत दर्ज की. करीब 55 हजार वोटों से जीतने के बाद सीएम विधानसभा असेंबली का हिस्सा बने हैं. जिसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री धामी विधायक पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह कार्यक्रम के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली है


UP Police SI Result 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस SI परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


कल से होगा बजट सत्र
वहीं मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. लगातार दूसरी बार बीजेपी सरकार राज्य में बनने के बाद ये पहला बजट सत्र होगा. इस दौरान बजट को लेकर भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. जबकि विधानसभा बजट सत्र को लेकर एक तरफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है.


इसके अलावा बीजेपी सरकार अपनी उपलब्धि और विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए तैयारी कर रही है. इसके अलावा माना जा रहा है कि इसी बजट सत्र में धामी सरकार चुनाव के दौरान किए गए कई वादों को पूरा कर सकती है. इन वादों में यूनिफार्म सिविल कोर्ड की भी चर्चा है. बताया जा रहा है कि उसका ड्राफ्ट इसी सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Azam Khan News: रामपुर में आजम खान बोले- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाले बदनसीब, नुपुर शर्मा पर कही ये बात