Shri Krishna Janmashtami 2023: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देशभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुभकामनाएं दी है. इससे पहले बुधवार शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पुलिस लाइन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम में शिरकत की थी. 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा 'आप समस्त प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जन्माष्टमी का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, प्रभु श्रीकृष्ण से ऐसी कामना करता हूं.'






सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


वहीं देहरादून पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सीएम धामी का स्वागत करते हुए उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया.






पत्नी गीता धामी के साथ नजर आए सीएम धामी


इस खास मौके पर सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें उनकी पत्नी गीता धामी भी उनके साथ नजर आई. तस्वीर में सीएम धामी और उनकी पत्नी राधा-कृष्ण बने बच्चों को गोद में लिए नजर आए. पोस्ट करते हुए सीएम धामी ने लिखा 'माननीय राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ पुलिस लाइन देहरादून में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पुनीत अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति का अवलोकन भी किया.'


इसे भी पढ़ें:
Kedarnath Yatra 2023: दिल्ली में जी20 की होने वाली बैठक का केदारनाथ यात्रा पर पड़ा असर, बंद हुईं सभी हेली सेवाएं