उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगरी अयोध्या पहुंच गए है. उन्होंने अयोध्या आकर कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं हमारे कण-कण में विराजमान है. हमारे हर सांस के साथ भगवान राम का हम लोग नाम लेते हैं. उनका जो शासन था हमेशा से हमारे लिए आदर्शों का शासन रहा है. उनके आशीर्वाद से जो है आम जनता सामान्य जनता हमारे विकास का जो मॉडल है वह पहुंचा पाए है. उसके लिए भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या की धरती पर आए हैं.
धर्मशाला का करेंगे शिलान्यास
पुष्कर सिंह धामी अयोध्य़ा में दिल्ली सेवा धाम अयोध्या उनके द्वारा बनाई जा रही भव्य एक धर्मशाला के शिलान्यास के लिए आए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची हैं. सीएम धामी ने कहा कि मैं बचपन से यहां आता रहा हूं और अयोध्या में जब भी मैं आता था तब मैं सोचता था भगवान कब तक टेंट के नीचे रहेंगे. मैं ऐसे समय पर आ रहा हूं जब भगवान का भव्य मंदिर बन रहा है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह काम भी हो रहा है.
हमारे बचपन का सपना हो रहा है पूरा
बचपन से जो सपना हम लोगों ने देखा था वह काम भी पूरा हो रहा है. भगवान केदारनाथ जी उत्तराखंड में है और भगवान राम अयोध्या में है. भगवान राम और भगवान शिव दोनों परस्पर 2 नाम एक ही जैसा है. तो निश्चित रूप से उत्तराखंड में भगवान राम कण-कण में विराजमान है. वहां के लोग राष्ट्रभक्त भी हैं राम भक्त भी हैं. इसलिए अयोध्या उनके लिए हमेशा से एक श्रद्धा का केंद्र रहा है.
यह भी पढ़ें:
CWC Meet: लखीमपुर हिंसा पर बोलीं सोनिया गांधी- इससे किसान आंदोलन को लेकर BJP की सोच का पता चलता है
कश्मीर में जारी है टारगेट किलिंग, बिहार के गोलगप्पे वाले समेत दो लोगों की आतंकियों ने की हत्या