Coronavirus: कोरोना से ठीक हुए सीएम तीरथ रावत, 48 घंटे में दो बार निगेटिव आई रिपोर्ट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं. बीते 48 घंटे में उनकी दो बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना से ठीक हो गए हैं. बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए तीरथ रावत अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं. सीएम तीरथ ने ट्विटर पर इसकीन जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.’’
उन्होंने इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले प्रदेशवासियों, शुभचिंतकों और समस्त कार्यकर्ताओं के वह हृदय से आभारी हैं.
बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। मैं ईश्वर का तथा मेरे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले प्रदेशवासियों, शुभचिंतकों और समस्त कार्यकर्ताओं का भी हृदय से आभारी हूँ।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 4, 2021
बता दें कि मुख्यमंत्री रावत 22 मार्च को कोविड 19 से ग्रस्त हुए थे और इस कारण उनका दिल्ली का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया था जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेताओं से भेंट करनी थी.
ये भी पढ़ें: