देहरादून: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे तीरथ सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में पूजा अर्चना कर सरकारी कामकाज शुरू किया. अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक महेश जीना के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री रावत ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पहले विधिवत पूजा-अर्चना की और उसके बाद कामकाज शुरू किया.
कई विधायक रहे मौजूद
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और कई विधायक मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जीना को राज्य विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई. पिछले साल नवंबर में अपने छोटे भाई और सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोविड से निधन होने के बाद अप्रैल में हुआ उपचुनाव जीतकर महेश जीना विधानसभा पहुंचे हैं.
लगातार सक्रिय हैं सीएम रावत
बता दें कि, बुधवार को डीआरडीओ के जरिए आइडीपीएल ऋषिकेश में स्थापित 500 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उद्घाटन किया था. सरकारी प्रवक्ता ने बताया था कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर का क्लीनिकल प्रबंधन एम्स ऋषिकेश की तरफ से किया जाएगा और इस सेंटर में सभी बिस्तर ऑक्सीजन युक्त है जिनमें से 100 आइसीयू बिस्तर हैं. इस सेंटर को केवल दो सप्ताह में तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: