देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दावा किया है कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार है. सीएम ने कहा की तीसरी लहर में हमारे पास पर्याप्त संसाधन होंगे. साथ ही हम कोरोना से लड़ने के लिए अपने आप में सक्षम भी होंगे.
उन्होंने कहा, "कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार पूरी तरह से तैयार है. अभी से इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं." कोरोना ग्रस्त मरीजों के बच्चों और परिजनों के लिए अस्पतालों के आसपास के होटल और संस्थानों में उनके ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. जिसके लिए जिलों के डीएम को निर्देशित किया गया है.
चमोली में लिया कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा
तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को गोपेश्वर का दौरा कर चमोली जिले में कोविड-19 से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. रावत ने अधिकारियों को जिला अस्पताल में दो दिनों के भीतर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, भविष्य में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं. अन्य राज्यों से भी ऑक्सीजन का आयात किया जा रहा है. रावत ने गोपेश्वर के स्नातकोत्तर कॉलेज में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरू किए गए टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: