देहरादून: देहरादून में रमज़ान, नवरात्र और विवाह समारोहों के मद्देनजर रात के कर्फ्यू का वक्त दस बजे से बढ़ाकर साढ़े दस बजे कर दिया गया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को नवरात्र और इन दिनों में पड़ने वाले विवाह समारोहों व रमज़ान को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिए रात के कर्फ्यू का वक्त 10 बजे की बजाय साढ़े 10 बजे करने के निर्देश दिये.


रावत ने जनता से कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की साथ ही समस्त ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बाद राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया था.


देहरादून में आए थे 554 कोरोना मामले


बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार को ताजा मामलों में सर्वाधिक 554 कोरोना मामले देहरादून जिले में ही सामने आए थे जबकि हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114 और उधमसिंह नगर में 89 मरीज मिले. प्रदेश में अबतक महामारी से 1767 मरीज जान गंवा चुके हैं.


वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ में मां गंगा की कृपा से कोरोना नहीं फैलेगा. रावत ने कहा कि कुम्भ और मरकज की तुलना गलत है. मरकज से जो कोरोना फैला वह एक बंद कमरे से फैला क्योंकि वे सभी लोग एक बन्द कमरे में रहे. जबकि हरिद्वार में हो रहा कुम्भ का क्षेत्र नीलकंठ और देवप्रयाग तक है.


ये भी पढ़ें-


अखिलेश यादव का आरोप- ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगवाना बीजेपी की हताशा का प्रतीक