हरिद्वार. कुंभ मेले के पहले शाही स्नान के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हरिद्वार पहुंचे. सीएम तीरथ सिंह ने हर की पैड़ी पर पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने गंगा में डुबकी भी लगाई. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में साधु-संत भी मौजूद थे.


श्रद्धालुओं पर सीएम ने बरसाए फूल
इससे पहले सीएम तीरथ सिंह ने हरिद्वार पहुंचकर श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए. सीएम रावत महाशिवरात्रि के मौके पर गुरुवार सुबह हर की पैड़ी पर पहुंचे और श्रद्धालुओं पर खुद फूल बरसाए.





बता दें कि आज कुंभ मेले का पहला शाही स्नान है. शाही स्नान को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. तमाम अखाड़े यहां शाही स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. हरकी पैड़ी पर किसी भी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं है. तमाम अधिकारी लगातार हर की पैड़ी पर आकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



Kedarnath Dham: 17 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, जानें- कब हो जाते हैं बंद


Kumbh Mela 2021: हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान, अब तक 22 लाख लोगों ने लगाई डुबकी