Tirath Singh Rawat Corona: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव
तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.''
देहरादून: देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. अब इसकी चपेट में उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी आ गए हैं. रावत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.
तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं.''
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र देश में मार्च का महीना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. मार्च महीने में हर दिन कोरोना के इस साल एक दिन में रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे हैं. देश में संक्रमण के मामलों में तेजी 21 फरवरी के बाद से शुरू हुई. इससे पहले सभी मानने लगे थे कि अब देश से धीरे-धीरे ही सही लेकिन कोरोना खत्म हो रहा है. लेकिन वर्तमान स्थिति देश को फिर से मुसीबत में डालने वाली है. जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो डराने वाले हैं.
आज के आंकड़े-
- पिछले 24 घंटों में- 46 हजार 951 नए मामले सामने आए
- पिछले 24 घंटों में- 212 लोगों की मौत
- पिछले 24 घंटों में- 21 हजार 180 लोग ठीक हुए
- कुल एक्टिव केस- तीन लाख 34 हजार 646
- कुल मामले- एक करोड़ 16 लाख 46 हजार 81
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 11 लाख 51 हजार 468
- कुल मौत- एक लाख 59 हजार 967
-
अयोध्या: इस वजह से रामलला को प्रसाद नहीं चढ़ा पा रहे श्रद्धालु, इकबाल अंसारी ने भी जताया दुख
-
अयोध्या: 500 साल बाद रामलला के दरबार में होगा होली का उत्सव, फूलों से सजेगा मंदिर परिसर