Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, 13 विभाग अपने पास रखे
उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है.
![Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, 13 विभाग अपने पास रखे Uttarakhand CM Tirath singh Raway allocate portfolio to his minister ann Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, 13 विभाग अपने पास रखे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12231845/Tirath-Singh-Rawat-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने नये मंत्रिमंडल का स्वरूप तय कर दिया है. इसके तहत आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ने अपने पास 13 विभाग रखें हैं. इसके तहत सीएम ने नौ विभागों का बंटवारा किया है. वहीं, तीन राज्य मंत्री सवतंत्र प्रभार बनाये गये हैं.
इसके तहत सीएम रावत ने सतपाल महाराज को सिंचाई मंत्रालय सौंपा है. अरविंद पांडे को शिक्षा मंत्रालय, बंशीधर भगत को संसदीय मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.
तीन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये गये
हरक सिंह रावत को पर्यावरण मंत्रालय, बिशन सिंह को पेयजल मंत्रालय, यशपाल आर्या को परिवहन मंत्रालय, सुबोध उनियाल को कृषि मंत्रालय, गणेश जोशी का उद्योग मंत्रालय दिया गया है. वहीं, तीरथ कैबिनेट में तीन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये गये हैं. इनमें धन सिंह रावत को सहकारिता मंत्रालय, रेखा आर्या को महिला सशक्तिकरण, यतीश्वरानंद को गन्ना विकास मंत्रालय की जिम्मा सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें.
UP: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्य सचिव ने अफसरों के साथ की बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)