देहरादून: नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिस्पना और बिंदाल नदी के ट्रीटमेंट सीवर प्लान के लिए 63 करोड़ 75 लाख की योजनाओं का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत देहरादून की रिस्पना और बिंदाल नदी के इंटरसेप्शन डायवर्जन कार्य किए जाने हैं, जिसमें 177 नालों, रिस्पना नदी के आसपास के घरों की सीवर पाइपों का शोधन कार्य, सीवर पम्पिंग स्टेशन निर्माण जैसे कार्य सम्पन्न कराए जाने हैं.
नमामि गंगे परियोजना के तहत किए जाएंगे ये कार्य
- 177 नालों और रिस्पना नदी के आसपास के घरों के सीवर पाइपों को टेप कर शोधन किया जाएगा.
- एक सीवर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है.
- योजना के तहत 32 किलोमीटर की केरियर लाइन का निर्माण किया जाना है.
- 63 करोड़ 75 लाख से अधिक लागत से किए जाएंगे काम.
जल्द ही साकार होगा संकल्प
देहरादून के बलबीर रोड पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. नमामि गंगे कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे का भी उद्घाटन किया. सीएम रावत ने कहा कि नमामि गंगे के तहत नदियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. इससे नदियों को साफ और स्वच्छ बनाने का जो संकल्प है वो जल्द ही साकार होगा.
यह भी पढ़ें: