देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा का दो दिवसीय दौरा किया. सीएम रावत ने इस दौरान अल्मोड़ा को कई सौगातें दी. सीएम ने जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. रावत ने पहले सल्ट में दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर सल्ट उप चुनाव की तयारी के संकेत दे दिए हैं. इसके बाद उन्होंने जिले में कुल 150.31 करोड़ रूपये की योजनओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.


अल्मोड़ा में इन विकास योजनाओं का लोकार्पण
सीएम ने अल्मोड़ा में जिन विकास योजनाओं का लोकापर्ण किया उनमें रमसा में राजकीय इंटर कॉलेज (राइका) बाड़ेछीना भवन निर्माण, रमसा के अन्तर्गत राइका डीनापानी भवन निर्माण, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आक्सीजन सप्लाई पाईप लाईन, टैक्सी स्टैण्ड कम शॉपिंग काम्पलैक्स में लिफ्ट व फायर फाईटिंग इक्यूपमेंट, हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिम हाल व बाॅक्सिंग रिंग, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मुख्य मोटर मार्ग से बाडेछीना से ग्राम कुमौली तक ग्रामीण मार्ग, रीवर व्यू फैक्ट्री अल्मोड़ा मुख्य भवन का मरम्मत कार्य, लाट लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण, राजकीय प्राथिमक विद्यालय बौड़ा में कमरों का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलना में कमरों का निर्माण, मॉडल करियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, रतखान से चैमू मोटर मार्ग, सुपई खान बमनतिलाड़ी मोटर मार्ग पर स्पान स्टील गार्डर ब्रिज का निर्माण जैसे कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया.


जागेश्वर में भी कई योजनाओं का लोकार्पण
इसके अलावा सीएम ने जागेश्वर में राइका भेटा बडोली भवन निर्माण, राजकीय इण्टर कॉलेज बमनस्वाल भवन निर्माण, राजकीय इण्टर कॉलेज चमतोला भवन निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलछीना में चिकित्साधिकारी के लिए ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण, पशु सेवा केन्द्र धन्यान का निर्माण, जैंती पिपली मुख्य मोटर मार्ग से ग्राम तल्ला भटयाूड़ा तक मोटर मार्ग का निर्माण, आटी डसीली मुख्य मोटर मार्ग से ग्राम डसीली तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण, राइका चैड अनुली में चार कमरे, दो प्रयोगशाला, प्रधानाचार्य एवं कार्यालय रूम, शौचालय एवं कम्प्यूटर रूम का निर्माण, वृद्ध जागेश्वर मंदिर अल्मोड़ा का जीर्णोद्धार कार्य, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनरा में क्लास रूम का निर्माण, राजकीय इण्टर कॉलेज दन्या में क्लास रूम का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमादेवी में भवन निर्माण, राजकीय इण्टर कालेज चैसाला में दो क्लास रूम का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बानठौक में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, कुशल बैण्ड से रूाल डूॅगरा मोटर मार्ग पर स्पान स्टील गार्डर ब्रिज का निर्माण, संग्रहण केन्द्र झारसैम आजीविका स्वायत्त सहकारिता गुरूड़ाबाज धौलादेवी, संग्रहण केन्द्र प्रगति आजीविका स्वायत्त सहकारिता मोतियापाथर का भी लोकार्पण किया.


द्वाराहाट में भी हुआ कई योजनाओं का उद्घाटन
इसके बाद सीएम रावत ने द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र में सलना तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकासखण्ड भिकियासैंण के अन्तर्गत तकुल्टी-सुन्दरखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण, कोटिला-ग्वाड़ मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विजयपुर-धनखलगाॅव मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण, बमनपुरी पम्पिंग पेयजल योजना, चाॅदीखेत ग्राम समूह पेयजल योजना, बिजयपुर ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना, छाना भेट ग्राम समूह पम्पिंग योजना, संग्रहण केन्द्र रामगंगा आजीविका स्वायत्त सहकारिता दूनागिरी, संग्रहण केन्द्र रामगंगा आजीविका स्वायत्त सहकारिता खीड़ाताल चैखुटिया, संग्रहण केन्द्र उगतासूरज आजीविका स्वायत्त सहकारिता का काम, संग्रहण केन्द्र हिमदृश्य आजीविका स्वायत्त सहकारिता मजखाली, तडागताल खोला प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग से ग्राम न्योली मोटर मार्ग और गैरसैण विकास परिषद के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया.


रानीखेत में इन विकाय योजनाओं का लोकार्पण
इसके साथ ही रानीखेत में राजकीय चिकित्सालय, ऑक्सीजन सप्लाई पाईप लाइन और आईसीयू का भी एलान किया. साथ ही राजकीय चिकित्सालय में चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरनौली में क्लास रूम का निर्माण, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में प्रयोगशाला का निर्माण, राजकीय इण्टर कालेज रघुलीपीपली में दो क्लास रूम का निर्माण, गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनिहार मटेला में भवन निर्माण का उद्घाटन किया. इसके अलावा मल्ला विश्वा ताड़ीखेत, फल्दाकोट, पंतकोटली, पीपली, शेर चैगाॅव में स्टोरेज सेंटर का एलान किया.


अल्मोड़ा में इन योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में जिन कार्यो का शिलान्यास किया हैं उनमें जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में ऑक्सीजन प्लांट, अल्मोड़ा बेरीनाग अस्कोट मोटर मार्ग में सुधारीकण, एनटीडी कफड़खान मोटर मार्ग नव निर्माण, विकासखण्ड हवालबाग में खूॅट-महारूदे्रश्वर मोटर मार्ग में डामरीकरण, राज्य योजना के अन्तर्गत तीन किमी लम्बे कठपुड़िया-बंगसर मोटर मार्ग का निर्माण, विकासखण्ड हवालबाग के अन्तर्गत करबला से ग्राम माल को जोड़ने हेतु लिंक मोटर मार्ग का निर्माण, ईवीएम वीवीपैट के गोदाम का निर्माण, डाईट अल्मोड़ा में चाहरदीवारी, रूरल बिजनेस इन्यक्यूवेटर की स्थापना कार्य, विकासखण्ड भैसियाछाना में जिंगल में लिफ्ट सिंचाई योजना, पशु चिकित्सालय एनटीडी अल्मोड़ा में चारागाह का निर्माण प्रमुख है.





इसके अलावा मोरनौला से खाॅकर मोटर मार्ग, जैंती से नया सिंगरोली मोटर मार्ग, चनोली से नगरधारा तक मोटर मार्ग निर्माण, विकासखण्ड लमगड़ा मे चैमू से कलसीमा तक मोटर मार्ग निर्माण, विकासखण्ड धौलादेवी का निर्माण, धौलानेली में पशु चिकित्सालय का निर्माण, नैनी पारकोट में पशुचिकित्सालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलना में कक्षों का निर्माण, चलमोड़ी गाड़ा से कलौटा मोटर मार्ग, राउमावि चगेठी में कला, नैनीचैगर्खा, झालडुंगरा जसकोट में कला, शिल्प एवं कम्प्यूटर कक्ष निर्माण प्रमुख है.


द्वाराहाट के लिए किए गए शिलान्यास कार्य
द्वाराहाट में जिनके शिलान्यास हुए उनमें कोटिला-ग्वाड़ मोटर मार्ग का सुरईखत तक मिलान, कुनीगाड़-हिरूली बजार मोटर मार्ग का रामपुर चैखुटिया तक, नौबाड़ा से नैथाना देवी मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण, जालली-तकुल्टी-भन्टी-पटास-उत्तमछानी मोटर मार्ग का नव निर्माण, असगोली-चमीनी-कुनस्यारी मोटर मार्ग, बकरीगाड़-गोदी-मोहणी-तल्ला बिठौली बयेडा मोटर मार्ग का नव निर्माण, दुधोली बैण्ड से पंचायत घर तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, द्वाराहाट सुरईखेत मोटर मार्ग से बयेला-नाड मोटर मार्ग का निर्माण, गनाई-अखेती मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, गनाई-जौरासी मोटर मार्ग से आगर मनराल तक मोटर मार्ग, ग्राम सभा ईडा में जमीनीवार से सेल्टा बाखली चैधार तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, बरल में लिफ्ट सिंचाई योजना निर्माण, शक्रेश्वर महादेव मन्दिर साकुनी का जीर्णोद्धार, राइका योगसैण रामपुर में दो कक्षा कक्ष निर्माण, राप्रावि मुझोली में भवन निर्माण के कार्य शामिल है.


इसके अलावा रानीखेत में जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें स्वास्थ्य उपकेन्द्र सूरी विकासखण्ड ताड़ीखेत निर्माण, राउमावि सौनी, रा0उ0मा0वि0 सरमोली, राइका शेर में 02-02 कक्ष निर्माण, विकासखण्ड भिकियासैंण में कार्यालय व सभागार का पुर्ननिर्माण, विकासखण्ड ताड़ीखेत अन्तर्गत चमड़खान में आयुर्वेदिक चिकित्सालय निर्माण, राइका जमोली में कला, शिल्प, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:



आगरा नगर निगम के CFO पर फिर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, अब BJP विधायक ने खोला मोर्चा, CM से शिकायत


गोंडा: सरयू नदी किनारे शुरू हुआ पसका का मेला, जानें क्या है मान्यता