देहरादून, एबीपी गंगा। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की वजह से उत्तराखंड का विकास तेज गति से हो रहा है। कोई सोच भी नहीं सकता कि पहाड़ों में रेल जाएगी। उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड बनेगी, दूर-दराज के क्षेत्रों तक सस्ती हवाई सेवा शुरू होगी, ये कल्पना नहीं की जा सकती थी, आज अकल्पनीय कार्य पूरे हुए हैं। ये सभा बातें उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एबीपी गंगा के साथ खात बातचीत के दौरान कहीं हैं।
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने वाले त्रिवेंद्र सिंह ने एबीपी गंगा के संपादक रोहित सावल के सवालों का बेबाकी के साथ जवाब दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में मतदान 11 अप्रैल को हो चुका है। मतदान के बाद क्या है उत्तराखंड का हाल और पलायन से लेकर भ्रष्टाचार से कैसे निपट रही है सरकार।
ऐसे ही सवालों के जवाब पाने के लिए एबीपी गंगा पर देखिए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू दोपहर दो बजे।