Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) कांग्रेस (Congress) के नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahara) ने रविवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज आपस में ही एक-दूसरे पर बातों में निशाना साधते भी दिखाई दिए. 

 

क्या बोले हरीश रावत

करण माहरा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए हरीश रावत ने मंच से कहा कि हम क्षेत्रीय संतुलन साधने में पीछे रह गये. इस संतुलन को पार्टी नेतृत्व द्वारा सुधारा जाना चाहिए. हरीश रावत ने कहा कि असंतुलन को साधा जा सकेगा तो सब मिलकर काम करेंगे. मंच पर हरीश रावत द्वारा दिये गये इस बयान के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि क्षेत्रीय समीकरण को बहुत तरीके से जल्द सही किया जाएगा. जिन नेताओं को अब आगे जिम्मेदारियां दी जाएंगी, उसमें कोशिश रहेगी कि उनकी संख्या गढ़वाल से ज्यादा हो.

 

प्रदेश प्रभारी ने दिया हरिश रावत को जवाब

हालांकि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने हरीश रावत की इस बात पर ये कह दिया कि जब प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह गढ़वाल से थे तो कभी हरीश रावत ने इस बात का जिक्र नहीं किया. देवेंद्र यादव ने कहा कि हरीश रावत ने ये बात तब इसलिए नहीं कही क्योंकि वो अपने आप को उत्तराखंड का ज्यादा बड़ा रिप्रेजेंटेटिव समझते थे.

 

क्या बोले गणेश गोदियाल

उधर गणेश गोदियाल ने भी प्रभारी देवेंद्र यादव को कहा कि वो उनकी तपस्या को हाईकमान तक नहीं पहुंचा पाये. गोदियाल ने देवेंद्र यादव को कहा कि आपकी कमी रही उनकी पार्टी के लिए की गई तपस्या हाईकमान तक नहीं पहुंचाई गई. गोदियाल ने कहा कि मैं एक पक्ष की गोद में जाकर कभी नहीं बैठा.

 

ये भी पढ़ें-