Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के बागेश्वर से देहरादून आ रही स्कूली बच्चों की मंगलवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये हादसा देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के पास हुआ जब बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. बस में 45 स्कूली छात्राएं सवार थी. इस दौरान एक लड़की का पैर बुरी तरह बस में फंस गया, जिसकी वजह से वो अंदर ही रह गई. हालांकि बाद में उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया. 


बस बागेश्वर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की थी, जो स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए बागेश्वर से देहरादून जा रही थी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और लड़कियों को एक-एक कर बाहर निकाला. 


हादसे में सभी 45 छात्राएं सुरक्षित
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया बस में 16 साल की नैंसी ताकोली का पैर फँस गया था, जिसकी वजह से वो बाहर नहीं निकल पा रही थी. जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नैंसी को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे गंभीर चोट से बचा लिया. रेस्क्यू टीम ने पुष्टि की कि सभी छात्राएं सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. हादसे के बाद सभी छात्राओं को दूसरी गाड़ी के जरिए गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. 


प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है. वाहन की तकनीकी स्थिति का भी निरीक्षण किया जा रहा है और ड्राइवर से भी इस संबंध में पूछताछ की गई है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता सराहनीय रही.  


एसपी देहात जया बलूनी ने स्वयं स्थिति पर नजर रखी और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया. एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर न केवल फंसी हुई लड़की को बचाया, बल्कि अन्य छात्राओं को भी सुरक्षित बाहर निकाला. घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की. हादसे को लेकर लड़कियों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. राहत की बात ये है कि हादसे में किसी तरह के जान-माल के हानि की सूचना नहीं है. 


ग्रेटर नोएडा: 1510 करोड़ रुपये से बनने वाली फिल्म सिटी का मास्टर प्लान तैयार, जानें कब है शिलान्यास